ताजा खबरे
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च12 पुलिस अधिकारी निलंबित, राजस्थान में कार्रवाई, यह है मामलामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में 4 पुलिसकर्मी निलम्बितबीकानेर में होगा ब्रह्मनाद: संस्कार और सनातन संस्कृति से जोड़ने के लिए 29 मार्च को महा महोत्सवजयचंद लाल डागा बने अध्यक्ष, कार्यकारिणी में ये बने अन्य पदाधिकारी13.20 लाख का जुर्माना : बादाम, पिस्ता, दही के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्ड, सरसों का तेल मिला मिसब्रांड,बीकानेर कोर्ट परिसर में पुलिस व वकीलों में तनातनीभूकंप से तबाही, म्यांमार, थाई, बैंकॉक में सर्वाधिक असरविवाहिता की जहर खाने से मौतबीकानेर में 75 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी, अन्य इन जिलों में भी सुविधा
IMG 20220726 123123 13 बीकानेर: पांच बच्चों से कुकर्म करने का आरोप, ढोंगी बाबा को दबोचा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। पांच बच्चों के साथ कुकर्म का आरोप एक ढोंगी बाबा पर लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागणेची मंदिर के पास एक ललित कुमावत नामक बाबा ने नागण्च्य नाम से धाम बना रखा है जहां भोले भाले लोगों को अपने धाम पर बुलाता और सप्तमी व तेरहसे को बड़ा आयोजन होता था। लेकिन बाबा अंदर से कुछ ओर था। पुलिस ने बताया कुछ दिन पहले पांच परिजनों ने शिकायत करवाई कि सुर्दशन नगर में स्थित नागण्च्य धाम में एक ललित कुमावत बाबा ने उनके नाबालिग बच्चों के साथ कुकर्म किया है जिसका वीडियों भी उन्होंने पुलिस को पेश किया।

जयनारयण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पंचार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को आईपीएस विशाल जांगिड़ की टीम के साथ मौके पर दबिश देकर ढोगी बाबा को दबोचा। पुलिस ने बताया कि बाबा पर 2020 में एक नाबालिग के साथ दुराचार का आरोप में पोक्सों एक्ट में मामला दर्ज हो रखा है। बाबा माता के रुप में लोगों को बहका रहा था।

fb img 1742911436656899776658931139455 बीकानेर: पांच बच्चों से कुकर्म करने का आरोप, ढोंगी बाबा को दबोचा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर जयनारायण व्यास कॉलोनी लेकर गये है जहां पूछताछ होगी। पुलिस को आशंका है कि कुछ ओर बच्चों के साथ ऐसी घिनौने हरकत हुई है।


Share This News