Tp न्यूज़। भारत के दो प्रमुख टूरिस्ट्स डेस्टिनेशन्स अब हवाई मार्ग से जुड़ गए है। एयर इंडिया की गोवा-आगरा-दिल्ली फ्लाइट शनिवार को खेरिया हवाई अड्डे पर उतरी। गोवा-आगरा के बीच शुरू हुई इस पहली साप्ताहिक फ्लाइट का खेरिया हवाई अड्डे के रनवे पर पानी की बौछारों से स्वागत किया गया। इस पहली फ्लाइट से 19 यात्री गोवा से आगरा आए। वहीं, चार यात्री आगरा से दिल्ली के लिए सवार हुए। शेड्यूल के अनुसार, एयर इंडिया की एयरबस ए-320 (संख्या-एआई 883) पूर्वाह्न 11.20 बजे खेरिया हवाई अड्डे के रनवे पर उतरी। एक घंटे बाद दोपहर 12.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस बीच आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर उतरे यात्रियों का एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की टीम ने स्वागत किया। उन्हें स्वागतस्वरूप फूल प्रदान किए गए। इससे पहले रनवे पर फ्लाइट का फायर बिग्रेड के वाहन से पानी की बौछार कर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट के निदेशक ए. अंसारी का कहना है कि इस फ्लाइट के शुरू होने से आगरा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही 28 मार्च से आगरा से बेंगलुरु, अहमदाबाद, लखनऊ और भोपाल के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।