







Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। होली की मस्ती में बीकानेर दिनभर डूबा रहा। होलिका दहन देर रात को होने के बाद होली के रसिये घरों से बाहर निकल पड़े। भीतरी परकोटे में रातभर चहल-पहल रही। परकोटे के बारहगुवाड़, दम्माणी चौक, मोहता चौक, आचार्य चौक, व्यासों का चौक नत्थूसर गेट, गोकुल सर्किल सहित अनेक स्थानों पर रेलमपेल रही। नत्थूसर गेट पर धुलंडी पर तणी तोड़ने की परंपरा का निर्वहन हुआ। बाहरी परकोटे में भी होली का उत्साह रहा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने होली खेलकर नगरवासियों को शुभकामनाएं दी। अन्य देशों से बीकानेर आए पर्यटकों ने रंगों का पर्व मनाया। होटल भैरों विलास में होली के रंग में डूबे नज़र आए। पुरानी गिन्नानी, सूरसागर के पास के अनेक मोहल्लों में उत्साह देखा गया। बीकानेर पवनपुरी क्षेत्र के करणीनगर शिवशक्ति उद्यान मंदिर समिति के तत्वधान में पिछले 20 वर्षों से लगातार पंजाबी व सिंधी समाज के साथ साथ सर्व समाज के सभी लोग होली के शुभ अवसर पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मातृशक्ति, युवा वर्ग तथा बुज़ुर्ग सभी ने चंग की थाप और डिजे की धुनों के संग खूब नाचे। होली के बाद अनेक स्थानों पर सड़कें रंगीन दिखी। शाम ढलने के बाद अनेक स्थानों पर सन्नाटा भी देखा गया।



