ताजा खबरे
विधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी के निधन पर जताया शोक, डागा चौक पहुंचकर जताई संवेदनाब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुतिस्वास्थ्य विभाग की अंबेडकर सर्किल स्थित बेकरी पर कार्रवाई, उत्पादन बंद करने और इंप्रूवमेंट का आदेशउ.प. रेलवे महाप्रबन्धक मिले राठी, सौंपा ज्ञापन, रेलवे परिवहन से संबंधित विषयों पर की चर्चाप्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंटकॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूजबीकानेर से रवाना हुई बस में 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 गिरफ्त मेंफागोत्सव : राधा-कृष्ण पर की फूलों की बारिशमोहन राकेश एवं गोपालदास नीरज की जन्मशताब्दी पर हुए कार्यक्रम
IMG 20250312 WA0003 कॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीके Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

कॉलेज छात्राओं को दी राज्यव्यापी आपरेशन गरिमा एवं राज कॉप सिटीजन ऐप की जानकारी
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। नाल पुलिस थाना द्वारा मंगलवार को मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कॉलेज छात्राओं को ऑपरेशन गरिमा और राज कॉप सिटीजन ऐप की जानकारी दी गई। सहायक उप निरीक्षक कालू राम पंवार और महिला कांस्टेबल हीरा चौधरी ने इससे जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी तथ्यों की जानकारी दी।

महाविद्यालय के व्याख्याता पंकज आचार्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्राओं की सुरक्षा के लिए यह नवाचार किए हैं। किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर इनकी मदद लेनी चाहिए। डॉ. ऋतु श्रीमाली ने कहा कि जागरूकता की ऐसी गतिविधियां छात्राओं के लिए उपयोगी साबित होंगी। इस दौरान छात्राओं ने ऐप से सम्बन्धित प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता राकेश व्यास, सरिता पुरोहित, डॉ पूनम मिड्ढा, राकेश कुमार पुरोहित और मनस्वी शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Share This News