


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर पारीक चौक स्थित कोडमदेसर भैरूंजी मंदिर में हर वर्ष के भांति होने वाला फाग महोत्सव 12 मार्च 2025 को सांय सात बजे से आरम्भ होगा। समिति के पंकज पारीक ने बताया कि पिछले चार वर्ष से लगातार हो रहे इस आयोजन को इस बार थोड़ा संकुचित किया गया है गायन भजन का कार्यक्रम इस बार स्थगित किया गया है केवल बाबा का अभिषेक एवं फाग और विधिवत पूजन रखा गया है तत्पश्चात प्रसाद वितरण होगा। गौरतलब रहे कि उक्त आयोजन में स्थानीय निवासियों का भरपूर सहयोग रहता है इस भक्तिमय आयोजन में सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है ।



