Tp न्यूज़। पर्यटकों की पसंदीदा ताजनगरी अवैध दवाओं की बड़ी मंडी बन चुकी है। कारोबार तेज़ी से पनपा है। यहाँ गुरुवार दोपहर शहर के एक डिग्री में औषधि विभाग और पुलिस ने छापा मारा तो टीम के होश उड़ गए। गर्ल्स टॉयलेट में दवाओं का बड़ा जखीरा मिला है। कालेज मैनेजमेंट इस के बारे में अभी तक कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर पाया है।औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ गुरुवार दोपहर को ईएसएस डिग्री कॉलेज खासपुरा न्यू आगरा में छापा मारा। टीम ने स्कूल में गर्ल्स टायलेट, काॅमन रूम और लैब से दवाओं के कार्टन जब्त किए हैं। यहां से जब्त की गईं अधिकांश दवाएं डायलिसिस में इस्तेमाल होने वाली हैं, टीम जांच कर रही है। स्कूल में गर्ल्स टायलेट में दवाओं के कार्टन रखे हुए थे। इसके बाद स्कूल के कमरे खुलवाए गए, कामन रूम में बडी मात्रा में दवाओं के कार्टन मिले। केमिस्ट्री की लैब में भी दवाओं के कार्टन रखे हुए थे। कार्टन को जब्त कर पूछताछ की जा रही है। कालेज के कर्मचारियों से दवाएं किसकी हैं और क्यों रखी गईं, इसकी जानकारी ली जा रही है।