ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210120 WA0173 पत्रकारिता के सच्चे पैरोकार थे अभय भटनागर, बीकानेर में वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। टाइम्स ऑफ राजस्थान समाचार पत्र के निर्भीक पत्रकार स्वर्गीय अभय प्रकाश भटनागर की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान बीकानेर द्वारा उनकी स्मृति में आज दोपहर महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार में नगर के दो वरिष्ठ साहित्यकारों सरल विशारद, डॉ. मदन सैनी एवं वरिष्ठ पत्रकारों अशोक माथुर एवं बाबूसिंह कच्छावा का शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, अभिनन्दन-पत्र, माला एवं श्रीफल अतिथियों व गणमान्य लोगों द्वारा अर्पित कर सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में स्वर्गीय भटनागर के तैल चित्र पर अतिथियों एवं सम्मानित विभूतियों द्वारा माल्यार्पण एवं भावांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का आगाज करते हुए स्व. भटनागर के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर बोलते हुए कवि-कथाकार कमल रंगा ने कहा कि वे पत्रकारिता को जनजीवन के इतिहास की तरह देखते थे और पत्रकारिता में प्रयुक्त शब्दाभिव्यक्ति की हमेशा एक नैतिक कसौटी पर परखने के कायल थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. भँवर भादाणी ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि स्वर्गीय भटनागर की पत्रकारिता का एक सृजनात्मक आयाम भी रहा है,कि वो बेबाक टिप्पणी करते थे और उनके सान्निध्य में रही नई पीढ़ी के लेखन में मुंह बोलती नजर आती है, स्व. भटनागर मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के प्रकाशस्तंभ की तरह है। युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जैन लूणकरण छाजेड़ ने उनके पत्रकारिता से जुड़े संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि अभय प्रकाश भटनागर ने हमेशा नई पीढ़ी के पत्रकारों को प्रोत्साहित किया और जब भी कोई बात उन्हें समझानी होती तो सरल सहज शब्दों में बात कहते, स्व. भटनागर ने टाइम्स ऑफ राजस्थान के माध्यम से पत्रकारिता का एक नया मुहावरा गढ़ा, उन्होंने कभी किसी से समझौता नहीं किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नेमचंद गहलोत ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और अपने अखबार की नियमितता पर भी विशेष ध्यान देते थे, उन्होंने कहा एक पत्रकार तभी सच्चा पत्रकार बन सकता है जब वो समय का पालन करें । इस मामले में स्व. भटनागर सच्चे पत्रकार थे।
इस अवसर पर अपने सम्मान के प्रतिउत्तर में सरल विशारद ने कहा कि अभय भटनागर मौलिक की तलाश में रहने वाले शाश्वत खोजी पत्रकार थे। इसी तरह डाॅ. मदन सैनी ने कहा कि उनका जीवन लोकहितार्थ था जिसके लिए उन्होंने अपने निजी और सार्वजनिक जीवन में बड़े त्याग किए। इस अवसर पर उन्हें स्मरण करते हुए अशोक माथुर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्य को समर्पित भाव से किया था तथा मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके बहुत सीखा। इस अवसर पर बाबू सिंह कच्छावा ने कहा कि वे सही अर्थो में पत्रकारिता करने वाले बहुआयामी व्यक्तित्व थे। कच्छावा ने उनसे जुडे़ हुए कई संस्मरण साझा किए।
इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को उपमहापौर राजेन्द्र पंवार सरोज भटनागर पारसनाथ ने प्रतीक चिन्ह अर्पित किया।
सम्मानित विभूतियों के सम्मान पत्र सम्मान पत्र का वाचन डॉ निकिता सोलंकी, कासिम बीकानेरी, संजय पुरोहित और समीर गोयल ने किया। इसी तरह अपनी भावांजलि व्यक्त करते हुए नन्द किशोर सोंलकी, एडवोकेट पारसनाथ, डाॅ. ज्ञानप्रकाश भटनागर, मधु आचार्य आशावादी, डाॅ. दिनेश चैहान रमेश सुराणा, अली अकबर, भॅवर पुरोहित, बुनियाद हुसैन, निलय सोंलकी, सरदार अली पड़िहार, नरपत सिंह सांखला, राजा सेवग, नारायण चैपडा, जे.पी. व्यास, अनवर अली, मोतीलाल हर्ष, कन्हैया लाल जोशी, गंगा बिशन बिश्नोई, पवन भाटी एडवोकेट, विजय गिरी, अनिल शुक्ला, श्रीमती प्रतिमा तिवाड़ी, अनिल तिवाड़ी, राजेन्द्र जोशी, बुलाकी शर्मा, आत्माराम भाटी, जाकीर अदीब, पृथ्वीराज रतनू सुधा आचार्य, मधुरिमा सिंह, राजाराम स्वर्णकार, किशननाथ, जुगल किशोर पुरोहित, गिरिराज पारीक, पं. गोपाल, छगन सिंह, असद अली असद, नासिर जैदी, प्रमोद शर्मा, डॉ.फारूक चैहान, देव शर्मा, शिवाजी आहूजा, कुलदीप सिंह गहलोत, संतोष जैन, विजय आचार्य, इसरार हसन कादरी, दीपेश भटनागर, उमेश तंवर, महेन्द्र गवालिया, बलदेव सिंह पड़िहार ललित सिंह, फारूक पठान, हनुमान सिंह चावड़ा, गुलाब सिंह गहलोत, हनुमान कच्छावा सहित नगर की विभिन्न कलाओं के से जुड़े गणमान्य लोगों ने अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए स्वर्गीय भटनागर को स्मरण किया और उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सयोजन कमल रंगा ने किया एवं आभार स्मृति संस्थान के सचिव सरोज भटनागर ने ज्ञापित किया।


Share This News