ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 63 कोरोना टीकाकरण अभियान सोमवार से बढ़ेगा आगे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP news बीकानेर। कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीनेशन अभियान सोमवार को आगे बढ़ेगा। फिर से उन्हीं पांच बूथों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे जहां उद्घाटन सत्र आयोजित हुए थे। इन्हीं बूथों पर सप्ताह में 4 दिन टीकाकरण जारी रहेगा जब तक इन से संबंधित क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का अवसर ना मिल जाए। प्रत्येक बूथ पर अगले 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन के लिए कोविन ऐप के मार्फत एसएमएस द्वारा बुलावा भेजा गया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार को उद्घाटन सत्र की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि टीकाकरण से एक भी व्यक्ति को जरा सा भी दुष्प्रभाव नहीं दिखा जबकि टीकाकरण हुए 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। बहुत ही सुरक्षित और सधी हुई शुरुआत के साथ बीकानेर कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा वैक्सीनेशन करवाने संबंधी जानकारी जैसे-जैसे आमजन में वायरल होगी अपने आप वैक्सीनेशन के लिए उत्साह बढ़ता जाएगा। उन्होंने सोमवार को आयोजित होने वाले सत्रों के लिए संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकाधिक लाभार्थियों तक सूचना पहुंचा कर उन्हें मोबिलाइज करके लाया जाए। बैठक में एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉ एल ए गोरी, पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही, आर सी एच ओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ कीर्ति शेखावत, यूएनडीपी के योगेश शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए।


Share This News