Thar पोस्ट। अब वह दिन दूर नहीं है जब लोग सड़कों पर नहीं बल्कि आसमान में हवाई टैक्सी में उड़ते दिखेंगे। दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में परिवहन सेवा नए रूप में दिखेगी एयर टैक्सी। एयर टैक्सी (Air Taxi) से एक ही शहर में एक जगह से दूसरी जगह आते जाते मुसाफ़िर दिखेंगे। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में हो रहे अर्बन मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर शो (यूएमआइएस) में एयर टैक्सी का भविष्य दिखाया गया। एयर टैक्सी, उसका संचालन, वर्टिपोर्ट ( एयरटैक्सी का पोर्ट) आदि को लेकर कंपनियों ने अपने कॉन्सेप्ट पेश किए। इनमें से कुछ बड़ी संख्या में उत्पादन के लिए तैयार हैं, तो कुछ अगले वर्ष तक मूर्त रूप ले लेंगी। दिल्ली एनसीआर के लोग एक शहर से दूसरे शहर में महज 15 से 20 मिनट में पहुंच जाएंगे, जहां आज उन्हें डेढ़ से दो घंटे लगते हैं। अभी दो तरह की एयर टैक्सी के मॉडल पेश किए गए हैं। एक में पायलट सहित पांच लोग और दूसरी में पायलट सहित छह लोग बैठ सकेंगे। एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय कर सकेगी टैक्सी तथा 550 किलोग्राम भार को लेकर उड़ सकेगी।