Thar पोस्ट। इन दिनों राजस्थान में विवाह समारोह चल रहे है और 22 जनवरी को मुख्य सावा भी है। लेकिन मौसम विभाग ने राजस्थान में हल्की बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इससे शादी-ब्याह की तैयारियाें में खलल पड़ने की संभावना है। विभाग ने राजस्थान के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना जताई गई है। 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के उत्तरी हिस्सों में सक्रिय हो सकता है। इससे हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हल्की बारिश के इस दौर से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी के साथ घने कोहरे की स्थिति रहेगी।