ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीसावधान : QR कोड को स्कैन करने से पहले चेक कर लें ये बातें, अन्यथा हो सकता है बड़ा नुकसानफसल किसान की रीढ़ होती है,भाजपा सरकार ने उसे तोड़ा- शिवभगवान नागाऊंटनी को उपचार के लिए भेजा जोधपुर, लूणकरनसर से रैफरसात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजनआरएसवी के पूर्व विद्यार्थियों ने उठाया एलुमनाई मीट का आनंदबाल वाहिनियों के वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर शुक्रवार से, केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल करेंगे शुभारंभबीकानेर बंद का व्यापक असर, पूर्व मन्त्री भाटी ने आंदोलन का किया समर्थन उतरेबीकानेर में 80 मकानों पर चला बुलडोजर, यह है वजहआध्यात्मिक महोत्सव में मास्टर मदन जैरी व अन्य गायकों ने भजन, लोकगीत प्रस्तुत की
IMG 20241023 101608 100 बीकानेर के बड़े हिस्से में बंद रहेगी बिजली Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़। बीकानेर पूगल लाइन के रखरखाव के चलते गुरूवार सुबह 9 बजे से 2 बजे तक निम् न क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। इनमें सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेलीवाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट, सरकारी अस्पताल, .एमपी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17. उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, लालगढ़ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8, करणी औद्योगिक क्षेत्र, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी. एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2. चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे तथा

चौधरी कॉलोनी, रोड नंबर 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का एरिया, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टेंट हाउस, चोपड़ा बाड़ी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मोहल्ला, सिंघल अस्पताल, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर थाना, रामदेव मंदिर, चोपड़ा बाड़ी, तोलियासर भैरू मंदिर, रांका चोपड़ा मोहल्ला, हरि राम का मंदिर, पुरानी लाइन, मालू गेस्ट हाउस, बोथरा चौक, गांधी चौक, हरिराम जी गौशाला, चौरडिया चौक, जैन मंदिर, खिलाड़ी चौक, भूरा हाउस शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर, कुम्हारो का मोहल्ला, रामदेव मंदिर, गायत्री मंदिर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बाडी अंदर-बाहर, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुन्दड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रगुनार कुआं, साले की होली, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मदिंर, हरिजन बस्ती, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट,  हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी आदि का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।


Share This News