ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीसावधान : QR कोड को स्कैन करने से पहले चेक कर लें ये बातें, अन्यथा हो सकता है बड़ा नुकसानफसल किसान की रीढ़ होती है,भाजपा सरकार ने उसे तोड़ा- शिवभगवान नागाऊंटनी को उपचार के लिए भेजा जोधपुर, लूणकरनसर से रैफरसात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजनआरएसवी के पूर्व विद्यार्थियों ने उठाया एलुमनाई मीट का आनंदबाल वाहिनियों के वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर शुक्रवार से, केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल करेंगे शुभारंभबीकानेर बंद का व्यापक असर, पूर्व मन्त्री भाटी ने आंदोलन का किया समर्थन उतरेबीकानेर में 80 मकानों पर चला बुलडोजर, यह है वजहआध्यात्मिक महोत्सव में मास्टर मदन जैरी व अन्य गायकों ने भजन, लोकगीत प्रस्तुत की
IMG 20241225 134830 हवा में विमान क्रैश, 99 की मौत Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। हवा में विमान क्रैश होने से 99 जनों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास बुधवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस वाले दिन यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। मध्य एशियाई देश के रास्ते रूस जा रहा विमान अचानक से क्रैश हो गया। इस पैसेंजर विमान में 110 यात्री सवार थे, जिसमें 99 यात्रियों की मौत हो गई है।

img 20241225 1348056230290678286020611 हवा में विमान क्रैश, 99 की मौत Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Source Social media x

मध्य एशियाई देश के आपात स्थिति मंत्रालय ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट्स से संकेत मिला है कि विमान में मौजूद कुछ लोग जीवित बच गए हैंकजाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान में 105 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे. हालांकि, रॉयटर्स ने इस जानकारी की पुष्टि नहीं की है. वहीं दुर्घटना पर अज़रबैजान एयरलाइंस की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह हादसा विमानन सुरक्षा के लिए एक और चुनौतीपूर्ण घटना है. अधिक जानकारी मिलने पर स्थिति स्पष्ट होगी. इस बीच  कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं. विमान में लगी आग को बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है. हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

फ्लाइट राडार 24 के अनुसार जो विमान हादसे का शिकार हुआ है. वो अज़रबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ईआरजे-190 था. इसने सुबह 3:55 बजे UTC (9:25 भारतीय समय) पर बाकू से ग्रोज्नी के लिए उड़ान भरी।. फ्लाइट में GPS की प्रॉब्लम पैदा हो गई, जिसके  कारण दुर्घटना से पहले इसने काम करना बंद कर दिया था. वहीं हादसे से जुड़े एक अन्य वीडियो में देखा गया है कि दुर्घटनास्थल पर कई लोग मौजूद है।


Share This News