Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर बार एशोसिएशन के तत्वावधान में बीकानेर के स्थानीय बार रूम में चौबीसवीं श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। जिसमें आज प्रथम चक के बाद सभी वरीयता प्राप्त खिलाडियों ने अपने अपने मैच जीतें।
प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में बजरंग लाल प्रजापत (1) ने अमजद खान (0) को, प्रहलाद जाखड (1) ने राकेश गौड (0) को, वायोवृद्ध धनेसिंह राठौड (1) ने ओमप्रकाश शर्मा (0) को, योगेश गोपाल पुरोहित (1) ने राजीव नारायण जोशी (0) को, प्रतियोगिता के युवा अधिवक्ता अम्बरीश खत्री (1) ने अनुभवी विजयपाल सिंह (0) को, बलविन्द्र कुमार बिश्नोई (1) ने अनिल पंवार (0) को, महेश मोंगा (1) ने बृजरतन व्यास (0) को, श्रीनारायण छींपा (1) ने धीरेन्द्र भदौरिया (0) को, अरूण कुमार पुरोहित (1) ने मदनलाल बारूपाल (0) को, सुनील स्वामी (1) ने मनोहर लाल ज्याणी (0) को हराते हुए अपने अपने मैच जीत कर प्रतियोगिता में विजय अभियान प्रारम्भ किया।
इससे पूर्व जिला एंव सत्र न्यायाधीश श्री अतुल कुमार सक्सेना एंव स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा ने श्रीगोपाल आचार्य एडवोकेट को पुष्पांजली अर्पित की तथा बीकानेर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री धनेसिंह राठौड के साथ मोहरा चल कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान जिला एंव सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि प्रत्येक हिन्दुस्तानी के लिए गर्व की बात है कि आज भारत का डी. गुकेश विश्व चैम्पियन बना है। सभी को इसकी बधाई है। मै पिछले 27 वर्षो से बार में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में जब भी अवसर मिला उपस्थित रहा हूं और दिमाग के इस खेल में बार के अधिवक्ताओं खेलते देखना एक प्रेरणा से कम नही है। इसी अवसर पर स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री शर्मा ने बोलते कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है जिससे हम बच्चों की मोबाईल की लत छुडवा सकते है और इसमें अधिवक्ता समाज में बडी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। श्री शर्मा ने इस अवसर पर शतरंज के इतिहास, गत कुछ वर्षो में राजस्थान में शतरंज की गतिविधियों और भारत के द्वारा ओलम्पियाड व विश्व शतरंज चैम्पियनशीप के प्रदर्शन के बार में बताया।
इसके बाद श्री अजय कुमार पुरोहित ने स्व. श्रीगोपाल आचार्य के साथ बिताये अपने स्मरणों को उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ साझा किया। इस अवसर पर काफी संख्या में बीकानेर के अनेक जाने माने अधिवक्ता उपस्थित थे। बार के अध्यक्ष श्री विवेक शर्मा ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के आर्बीटर के अनुसार शनिवार के चक्र सुबह 11.00 बजे से तीन चक्र खेले जायेगें।