ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 21 60 लाख लीटर ख़राब पानी का पुनः इस्तेमाल हो सकेगा? Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। औद्योगिक विकास हेतु बीकानेर में दो दिवसीय कार्यक्रम- सामान्य सुविधा केन्द्र (आम प्रभाव उपचार संयंत्र) के प्रमुख हितधारकों की महत्वपूर्ण बैठक। बीकानेर जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र (करणी व बीछवाल) में भारत सरकार की एमएसई सीडीपी (कलस्टर डेवपलमेंट स्कीम) के अर्न्तगत सामान्य सुविधा केन्द्र लगाने के संबंध में बैठक बीछवाल उद्योग संघ के कार्यालय में आयोजित की गई। इन सामान्य सुविधा केन्द्र द्वारा प्रतिदिन 60 लाख लीटर इंडस्ट्रीयल वेस्ट पानी का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा तथा उक्त पानी को इंस्ट्रीज द्वारा पुनः उत्पादन में उपयोग लिया जा सकेगा एवं पेड़ पौधों आदि की सिचांई में काम लिया जा सकेगा। इससे पानी की बचत एवं पर्यावरण का सरंक्षण किया जा सकेगा बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, अतुल शर्मा, सिडबी पीएमयू टीम (ग्रांट थोरंटनं) के अधिकारी दिव्य जैन, आषुतोष कुमार, रीको के अधिकारी सुश्री राषि , उद्योगपति कमल कल्ला अध्यक्ष, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोशिएसन,महेश कोठारी अध्यक्ष, करणी औद्योगिक क्षेत्र सुदंर जोशी अध्यक्ष, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र, बृज मोहन चांडक, सतीश गोयल, शिव कुमार अग्रवाल, वीरेन्द्र किराडू, किशोर पारीक, नीरज जैन आदि उपस्थित रहें। बैठक के दौरान प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि उक्त प्रोजेक्ट को आगे कॉन्सेप्ट नोट बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा


Share This News