ताजा खबरे
IMG 20241218 WA0219 देशनोक में हटाए अतिक्रमण, प्रशिक्षु आईएएस के नेतृत्व में हुई कार्यवाही Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। देशनोक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा प्रशिक्षु आईएएस श्री अवुला साईं कृष्णा के नेतृत्व में बुधवार को देशनोक के मुख्य बाजार स्थित मोहता धर्मशाला की दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

श्री साईं कृष्णा ने बताया कि धर्मशाला के आगे की ओर बनी दुकानों के आगे दुकानदारों द्वारा चौकियां, रैंप और टेंट आदि बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था। इससे यातयात और आवागमन में परेशानी होती थी। इसे देखते हुए बुधवार को अभियान चलाकर यह कब्जे हटाए गए। इस दौरान देशनोक पुलिस के जाब्ते और नगर पालिका के कार्मिकों का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के जिले में अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश की अनुपालना में कस्बे में भी अतिक्रमण हटाने का यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मूंधड़ा भी मौजूद रहे।


Share This News