ताजा खबरे
IMG 20210105 WA0100 बीकानेर में लेडी सिंघम ? Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

प्रीति चंद्रा होंगी बीकानेर की नई एसपी

Tp न्यूज़। लेडी सिंघम” के नाम से मशहूर तेज-तर्रार आईपीएस प्रीति चंद्रा को बीकानेर एसपी लगाया गया है। माना जा रहा है कि इनकी नियुक्ति से यहां अपराधों के ग्राफ में कमी आ सकेगी। उनकी कार्यशैली के चर्चे भी खासे मशहूर है। 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा का जन्म सीकर जिले के कुंदन गांव में 1979 में एक साधारण परिवार में हुआ। इनके आईपीएस बनने की कहानी युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही बड़ी दिलचस्प है। उनके पिता रामचंद्र सुंडा सेना में रह चुके हैं। रामचंद्र सुंडा ने बेटी प्रीति के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उसने 2008 में बिना कोचिंग किए ही पहली बार में UPSC परीक्षा पास की।
आपको यह भी बता दें कि प्रीति चंद्रा नेे पत्रकार से लेकर आईपीएस तक का सफर तय किया है। चंद्रा के अनुसार, कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है। सभी काम एक जैसे हैं। किसी भी काम को करते समय यही सोचना चाहिए कि आपसे अच्छा कोई भी नहीं कर सकता। चंद्रा का कहना है कि उन्होंने जहां काम किया, अपना 100 प्रतिशत दिया। डकैतों को खदेडने तथा बूंदी में देह व्यापार में बच्चियों को धकेलने वाले गिरोह का खुलासा करने जैसे अनेकों मामले प्रदेश में चर्चा का विषय रहे हैं। 


Share This News