ताजा खबरे
IMG 20200827 013310 1 बीकानेर संभाग में मिले लन्दन वाला कोरोना ! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर संभाग पर नया खतरा मंडरा रहा है। श्रीगंगानगर जिले में कोविड-19 यूके स्ट्रेन के तीन मरीज मिलने के बाद खलबली मची हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवश्यक गतिविधियां करते हुए तीनों मरीजों को निजी हॉस्पीटल में स्थित कोविड सेंटर में भर्ती करवाया है। उनके साथ रहने वाले अन्य सदस्यों का सैंपल लिया गया है। रोगियों के संपर्क में आये लोगों की जांच की जा रही है। हालांकि संपर्क में आने वाले अन्य लोगों के सैंपल पूर्व में नेगेटिव आ चुके हैं। तीनों मरीज विदेश से आने के बाद से ही आईसोलेशन में थे, जिस कारण वे किसी आमजन के संपर्क में नहीं आए। विभाग ने एक बार फिर से अपील की है कि आमजन मास्क अवश्यक पहनें, भीड़ में जाने से यथा संभव बचें एवं लक्षण आने पर तुरंत जांच करवाएं। विदेश से आने वाले नागरिक अपनी सूचना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 0154-2445071 पर दर्ज करवाएं। 
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि सादुलशहर के हाकमाबाद में 19 दिसंबर को चार सदस्य लंदन से आए थे। जिनमें पति-पत्नी सहित उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। उक्त दंपति ने विदेश से आने के बाद किसी को सूचना नहीं दी, जबकि 23 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के निदेशालय से भारत आए नागरिकों की सूची प्राप्त हुई, जिसमें हाकमाबाद गांव में चार सदस्यों के आने की सूचना थी। जिसके बाद विभागीय टीम ने इन्हें ट्रेस करने के प्रयास किए। लेकिन फोन नंबर नोट रिचेबल मिला एवं काफी खोजबीन के बाद घर पर टीम गई तो उनका यहां नहीं होना बताया गया। इसके बाद पुन: एक दिन बाद टीम इनके घर गई, जहां ग्रामीणों ने इनके वहीं होने के संबंध में जानकारी दी। जिस पर पुन: विभागीय टीम आगामी दिन इनके घर सेंपल लेने पहुंची लेकिन परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे स्वस्थ हैं और सैंपल देने से इनकार कर दिया। इसके बाद फिर से संपर्क किया गया और 28 दिसंबर को इनका सैंपल हुआ और आगामी दिन रिपोर्ट में तीन सदस्य पॉजिटिव व एक सदस्य नेगेटिव आया। इस पर प्रशासनिक सहयोग से यहां कन्टेमेंट जोन बनाकर आस-पास के घरों में भी सर्वे किया गया। यूके स्ट्रेन के लिए तीनों के सैंपल दिल्ली लैब में भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट चार जनवरी को पॉजिटिव आई, जिस पर तीनों को जिला मुख्यालय स्थित निजी हॉस्पीटल में बने कोविड आईसोलेशन में भेज दिया गया। विभाग इस मामले को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गया है।


Share This News