Tp न्यूज़। बादनूं।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में हिंदी विषय से दो प्रतिभाओं का चयन हुआ है।काशीराम कुमावत ने ऑल राजस्थान में 67 वीं तथा ओमप्रकाश आजाद ने 340 वी रैंक हासिल कर गांव व समाज का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि कुमावत इससे पूर्व दिल्ली अधीनस्थ सेवा बोर्ड की टीजीटी परीक्षा में चयनित हो चुके है और पीएचडी स्कॉलर के रूप में नामांकित है। वहीं ओम प्रकाश आजाद अजमेर जिले के टोपास में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं।दोनों प्रतिभाओं के चयन होने पर सरपंच रामप्यारी देवी,पूर्व सरपंच नवरत्न घिंटाला, रालोपा जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला,शहीद कालूराम इंदलिया सेवा समिति के अध्यक्ष जीवणराम,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ( महिला प्रकोष्ठ) बीकानेर जिलाध्यक्ष कुसुम सारस्वत,श्री कुम्हार महासभा (युवा मोर्चा) नोखा के अध्यक्ष भंवर लाल नागा, व्याख्याता देवाराम इंदलिया, व्याख्याता देवीलाल इंदलिया ने प्रसन्नता जताई।