ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
IMG 20231123 090506 4 गोवर्धन लाल चौमाल स्मृति कहानी प्रतियोगिता Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज़। वैखरी” द्वारा आयोजित “गोवर्धन लाल चौमाल स्मृति कहानी प्रतियोगिता– 2024″* का परिणाम घोषित किया गया. संस्था की सचिव इंजी. आशा शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में सतना– मध्यप्रदेश की कहानीकार “सुषमा मुनींद्र” की कृति “बना रहे यह अहसास” को प्रथम पुरस्कार, नई दिल्ली की कहानीकार “डॉ. सुनीता” को उनकी कृति “सियोल से सरयू” के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश के “डॉ. संदीप शर्मा” को उनकी कृति *जिंदगी की लहरें* के लिए तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया।

संस्था द्वारा *25 दिसंबर को होटल राजमहल, बीकानेर में* आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में “प्रथम पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार हेतु 5100 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को 3100 रुपये नगद भेंट किए जाएंगे.

संस्था द्वारा लोककला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला के लिए इस वर्ष से प्रारम्भ किए जा रहे “श्रीमती सुमित्रा देवी स्मृति सम्मान” की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी। इस सम्मान के अंतर्गत राशि 5100 रूपये नगद भेंट की जावेगी।


Share This News