ताजा खबरे
युवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
hada बीकानेर : 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिले में अपराध ग्राफ बढ़ रहा है। 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले वांछित मुख्य मुल्जिम को पुलिस थाना हदां व साइबर सैल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में मुख्य अपराधी सतपाल को पुणे महाराष्ट्र से पकड़ा गया है। जिसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने इस प्रकरण में खींदासर निवासी 19 वर्षीय सतपाल, 22 वर्षीय लालसिंह व 22 वर्षीय विक्रम को पकड़ा है। जिनके खिलाफ अनेक थानों में प्रकरण भी दर्ज है। इनको पक डऩे वाली टीम में हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश, साईबर सैल के सहायक उपनिरीक्षक दीपक यादव,सउनि के नैनूसिंह ,हैड कानि प्रकाश, कानि गणेश, मोडाराम, निर्मल, कुलदीप, राणाराम ,दीपाराम व करणी शामिल है। इस कार्रवाई में हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश व सउनि प्रभारी साइबर सैल दीपक यादव की भूमिका विशेष रही।पकड़े गये तीन में से दो अपराधियों के खिलाफ नौ अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसमें सतपाल के विरूद्व के खिलाफ सात मामले है। इसमें कोलायत, कोटगेट, नयाशहर ,हदां के अलावा महामंदिर जोधपुर में मामले दर्ज है। वहीं लालसिंह के खिलाफ एम पी नगर व हदां में दो प्रकरण दर्ज है। मुल्जिम लालसिंह व सतपाल पर पूर्व में फायरिंग व आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज है।पूछताछ के दौरान सामने आया है कि मुल्जिमों ने परिवादी को 6 नवम्बर को वाट्सएप कॉल किया और पचास लाख रूपये की डिमांड की। इस दौरान मुख्य अपराधी परिवादी को डरा धमकाकर रूपये हड़पना चाहते थे। ताकि उन पैसों से मौज मस्ती कर सके। इसके लिये कई बार उक्त मुल्जिमों ने परिवादी को वाट्सएप कॉल के जरिये डराया धमकाया। परिवादी के घर की रैकी भी की गई।


Share This News