ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20241109 WA0131 scaled दिव्यांग सेवा संस्थान के बच्चों को स्कूल बैग वितरित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सेठ जगमोहनदास मुंधडा जन सेवा ट्रस्ट के सहयोग से रोट्रैक्ट क्लबों ने दिव्यांग सेवा संस्थान के बच्चों को किए स्कूल बैग वितरित। सेठ जगमोहनदास मुंधडा जन सेवा ट्रस्ट के सहयोग से दिव्यांग सेवा संस्थान गंगशहर में पढ़ने वाले 30 बच्चों को स्कूल बैग रोट्रैक्ट सदस्यों द्वारा वितरित किए गए।

रोट्रैक्ट क्लब, बीकानेर थार के अध्यक्ष अभिमन्यु जाजड़ा एवं बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष रमाशंकर कल्ला ने बताया कि बीकानेर के रोटरी परिवार के सदस्य भामाशाह के सहयोग से सर्व समाज हितार्थ प्रकल्प करने में सदैव अग्रणी रहते हैं।

इस प्रकल्प के संयोजक नरेंद्र राठी एवं रोट्रैक्ट आर एन बी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष दर्शन जैन ने बताया कि तीनों क्लब के सदस्यों ने संयुक्त रूप से संस्थान में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों हेतु बैग एवं अन्य सामग्री ट्रस्ट के सहयोग से उपलब्ध करवाई गई।

पूर्व अध्यक्ष पवन व्यास एवं धीरज लालनी ने बताया कि बच्चों को बैग एवं अन्य उपहार मिलने के बाद बच्चों ने भारतीय सांकेतिक भाषा यानि इशारा कर के सभी सदस्यों का इस नेक कार्य हेतु आभार व्यक्त किया एवं दिव्यांग सेवा संस्थान के प्रतिनिधि जेठाराम द्वारा सभी सदस्यों ट्रस्ट प्रतिनिधियों का आधार प्रकट किया गया।

इस प्रकल्प में गिरीश माहेश्वरी, शिवम् दमानी, ईलू राठी, अभिजोत सिंह, रामकरण जाजड़ा, महेश मूंधड़ा, मनोज सैनी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Share This News