ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
WhatsApp Image 2024 11 07 at 5.22.28 PM बीकानेर की खास ख़बरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

सेना भर्ती रैली व्यवस्था तैयारी बैठक शुक्रवार को
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में फरवरी 2025 में होने वाली सेना भर्ती रैली के दौरान कानून एवं व्यवस्था संधारण सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार प्रातः 9:30 बजे जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता बैठक आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने यह जानकारी दी।
*******
*नशे की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में बैठक सोमवार को*
बीकानेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में सोमवार सायं 4 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में नशाखोरी, मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं परिवहन की रोकथाम तथा यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी‌।
********
*जल वितरण एवं उपयोग के लिए गठित परामर्शदात्री समिति की बैठक 14 नवंबर को*
बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के जल वितरण एवं उपयोग के लिए गठित परामर्शदात्री समिति की बैठक 14 नवंबर को दोपहर 12 हनुमानगढ़ के जल संसाधन (उत्तर) के सिंचाई सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में रबी फसल 2024-25 की फसल अवधि में इंदिरा गांधी नहर प्रणाली की नहरों में पानी चलाने के संबंध में पूर्ण निर्धारित चक्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की जाएगी।
********
*मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम : वार्ड सभाओं के लिए लगाई कार्मिकों की ड्यूटी*
बीकानेर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 9 एवं 10 तथा 23 एवं 24 नवंबर को विशेष वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। वार्ड सभाओं में मतदाता सूचियों से संबंधित भाग पठन एवं सत्यापन करवाया जाएगा। नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने बीकानेर पश्चिम क्षेत्र में आयोजित होने वाली विशेष वार्ड सभाओं के लिए कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने सभी कार्मिकों को अपने निर्धारित स्थान पर समय पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
********
भारत स्काउट गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया स्काउट गाइड स्टीकर फ्लैग का विमोचन

बीकानेर। भारत स्काउट गाइड के 75वें स्थापना दिवस पर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि एवं पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में स्काउट गाइड के स्टीकर फ्लैग का विमोचन किया।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि भारत स्काउट गाइड के सदस्य सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते है। संगठन का सक्रिय 75वें वर्ष में प्रवेश होना इसके मूलभूत मजबूत आधार को दर्शाता है।
इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को स्टीकर फ्लैग लगाया गया।  इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन (स्काउट) रामजस लिखाला, सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित सहित स्काउट गाइड के अन्य अधिकारी तथा रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

इसी श्रृंखला में स्काउट यूनिट लीडर मुकेश कुमार पांडे एवं स्काउट सहायक महेश कुमार के नेतृत्व में रोवर रेंजर ने कलेक्टर परिसर की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों को स्काउट गाइड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही स्टीकर प्रदान कर प्रति व्यक्ति से ₹10 की आर्थिक सहयोग राशि प्राप्त की गई। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय के सयुंक्त निदेशक (कार्मिक) रमेश कुमार हर्ष, उपनिदेशक (खेलकूद) अरविंद व्यास, उपनिदेशक सोनिया शर्मा आदि के स्टीकर फ्लैग लगाए गए।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला ने बताया कि भारत स्काउट गाइड द्वारा 7 से 14 नवंबर तक आमजन को स्टिकर फ्लैग बिक्री कर सहयोग राशि प्राप्त की जाएगी। यह राशि भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय आरक्षित कोष में जमा करवा कर विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों में उपयोग ली जाएगी ।
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर तक  आमंत्रित

बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि राजकीय महाविद्यालयों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्र (बालक), जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अथवा पेईंग गैस्ट के रूप में रहते हुए अध्ययन कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत उन छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी आदि सुविधाओं के पुनर्भरण राशि 2 हजार रुपए प्रतिमाह (अधिकतम 10 माह हेतु) दिये जाने का प्रावधान है।राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को देय होगा। डीबीटी वाउचर योजना में लाभांवित होने वाले एससी, एसटी, एमबीसी विद्यार्थियों के माता-पिता की अधिकतम आय  2.50 लाख रुपये, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपये एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
पंवार ने बताया कि आवेदक ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आई.डी. के माध्यम से पोर्टल पर जनआधार कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।सामान्य दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज
योजना अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन के साथ मूल निवास प्रमाण-पत्र, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण-पत्र, स्व-प्रमाणित किराये के मकान का प्रमाण पत्र अथवा किराये के रसीद की प्रति, गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका की प्रति, अभ्यर्थी का आधार संख्या, अभ्यर्थी की जाति, परिवार की आय, अभ्यर्थी स्वयं का बैंक खाता संख्या की प्रति अपलोड करने होंगे।

Share This News