Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में दीपावली पर जुआ खेला गया। कुछ लोगों ने पुलिस को शिकायतें भी की। इस बीच शनिवार रात को भीतरी शहर में आखरी पुलिस टीम पहुंची। लेकिन उनको भी खाली हाथ ही लौटना पड़ा। नयाशहर थाना क्षेत्र के बाहरगुवाड़ चौक में पाटो पर और सदाफते में एक घर के अंदर काफी समय से जुआ खेलने की शिकायते पुलिस को मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करने सीओ सिटी श्रवणदास, कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी अपनी टीम के साथ आए। उनके पीछे काफी संख्या में पुलिस के जवान भी पहुचे। पुलिस अधिकारियों ने चौक का नजारा देखा तो हैरान हो गए। पाटो पर बड़ी संख्या में लोग तास खेलते नजर आए। अचानक हुवे इस घटनाक्रम से लोगो मे अफ़रातफ़री मच गई। मौके पर काफी संख्या में लोग इकठ्ठे हो गए। किसी ने पुलिस का विरोध किया तो किसी ने अपना दुखड़ा भी सुनाया।लोगो ने काफी देर तक अधिकारियों को घेर कर पूरे शहर में चल रहे जुए और अवैध कामो पर लगाम लगाने की बात कही। इस दौरान सभी जुआ खेलने वाले भी गायब हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही सब पर उचित कार्यवाही की जाएगी, लेकिन जिस जगह की शिकायतों पर कार्यवाही करने पहुचे वहां से पुलिस टीम को बिना कार्यवाही किये खाली हाथ ही लौटना पड़ा।