Thar पोस्ट न्यूज। दीपवाली की रात नत्थूसर गेट के पास एक महिला के गले से सोने की चैन झपटी गई। पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही वारदात को अंजाम देते बदमाशो को लोगो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले। स्थानीय लोगो ने बताया कि एक महिला गेट की तरफ से गोकुल सर्किल की तरफ जा रही थी। जानकारी के मुताबिक सामने से दो युवक बाइक पर आए महिला के गले मे पहनी चेन पर झपटा मार कर भागने की कोशिश की। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास से निकल रहे लोगो ने उनकी बाइक को रोक कर पकड़ा। एक युवक पैदल ही भाग गया जबकि दूसरे को नत्थूसर गेट की पुलिस चौकी में बैठे पुलिसकर्मियों के हवाले किया। घटना की सूचना मिलने पर नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी पहुचे और युवक को थाने ले गए। इस छीनाझपटी में महिला के गले मे बदमाश युवक के नाखूनों से खरोच भी आई है। पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।