Thar पोस्ट न्यूज। मुरलीधर व्यास कॉलोनी प्रवेश द्वार के लिए बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास द्वारा वार्ड संख्या 2 की पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य को 20 लाख रुपए का विधायक निधि स्वीकृति पत्र सौंपा।
इस दौरान वार्ड के गणमान्य निवासी उपस्थित रहे! कार्य स्वीकृति पत्रक प्रदान करते हुवे विधायक जेठानंद ने कहा कि नगर का विकास करवाना उनकी प्रथमिकता है और इसी दृष्टिकोण से मुरलीधर व्यास नगर से सटे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 15 की ओर भव्य द्वार का निर्माण करवाने हेतु स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस दौरान वार्ड के ठाकुर दास, गौरीशंकर व्यास,जमना देवी,दिव्यांशी,पूनम चंद पूनिया, कमल बाहेती, ओम रामावत , रामशंकर रंगा, सीताराम मारू, रामकिशन जी।लड्ढा सहित वार्ड के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे!