Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने भामटसर में सिंवर एग्रो इंडस्ट्रीज का उद्घाटन किया। इस दौरान राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सीआर चौधरी, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल सियाग, श्री बजरंग दास महाराज, श्री रामपाल महाराज, श्री गुमान सिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि यह प्रतिष्ठान कृषि क्षेत्र में होने वाले नवाचारों और आधुनिकीकरण को बढ़ावा देगा। साथ ही स्थानीय रोजगार बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कृषि क्षेत्र में नवाचार अपनाने और मूल्य संवर्धित उत्पादों के प्रोत्साहन का आह्वान किया।
खाद्य मंत्री श्री सुमित गोदारा ने केंद्र और राज्य सरकार की कृषि कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया और इनका लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि से जुड़े अत्याधुनिक उद्यम स्थापित होने से भविष्य में बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
इससे पहले श्री मेघवाल और श्री गोदारा सहित अन्य अतिथियों ने इंडस्ट्री का उद्घाटन किया और इसका अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी।