Thar पोस्ट न्यूज। नशे ने आमजन व सामाजिक व्यवस्था को प्रभावित किया है। आज बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर राजनीति से ऊपर उठकर सर्व समाज नशे के खिलाफ मुहिम में उपस्थिति रहा। अभियान के तहत आज ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सर्वसमाज के प्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के नेता, सभी पार्षद, नारी शक्ति, छात्र नेता और समाज के प्रबुद्धजनों ने अपनी भागीदारी निभाई। नशे से सब परेशान है। अपराध बढ़ रहे है।
इस दौरान वेद व्यास ने कहा कि, आज हम सब मिलकर प्रशासन को चेतावनी देने आए है और ज्ञापन के माध्यम से आज से ही आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। हम सब साथ मिलकर लड़ाई लडेंगे। व्यास ने सर्वसमाज और जनप्रतिनिधियों को साधुवाद भी दिया। भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि, पुलिस प्रशासन इस नशे की तस्करी में लिप्त है। थानों में लगे हुए पुलिसकर्मी कार्रवाई होने से पहले ही सूचना तस्करों तक पहुंचा देते हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि सालों से थानों में जमे पुलिसकर्मियों को बदला जावे। मेड़तिया हमारा एक ही लक्ष्य है कि शहर को हम उड़ता बीकानेर नहीं बनने देंगे। अधिवक्ता गोवर्धन सिंह भी इस ज्ञापन में शामिल हुए और कहा कि हमें खुद ही भगत सिंह बनना होगा। जिसके लिए आज से ही कमर कस लेनी चाहिए। शिवलाल गोदारा ने कहा कि, आज नशा शहर के साथ-साथ गांवों में अपनी जड़े जमा रहा है। ऐसे में हम सबके सामने चुनौती है कि इसे सब मिलकर रोकने का काम करेंगे। तोलाराम सियाग ने कहा कि,शहर में बढ़ता नशा आने वाली पीढिय़ों को बर्बाद कर देगा। आज अगर यह आवाज उठी है तो इस चिंगारी को अब बुझने नहीं देना।