Thar पोस्ट न्यूज। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल मंगलवार को दोपहर 1 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर सायं 5 बजे बीकानेर आएंगे।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री मेघवाल मंगलवार तथा बुधवार को यहां विभिन्न बैठकों तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
*मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम: मतदाता जागरूकता साइकिल रैली मंगलवार को* सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समस्त पात्र लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता गतिविधियों की शुरूआत मंगलवार को साइकिल रैली से होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी श्री सोहनलाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि मंगलवार प्रातः 8 बजे वृद्धजन भ्रमण पथ से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी। उन्होंने बताया कि साइकिल रैली में राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावक शामिल होंगे। साइकिल रैली यहां से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गाें से गुजरते हुए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के समीप स्थित गुरूदेव साइक्लिंग एकेडमी परिसर में समाप्त होगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी दिवसों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जायेगी।