ताजा खबरे
IMG 20201224 WA0110 बीकानेर में इन्हें मिला अटल सेवा सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़ । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्रीअटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में वंदे मातरम मंच द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन आज सीएमएचओ सभागार में बीकानेर में कोरोना महामारी के दौरान जिन व्यक्तियों ने निस्वार्थ भाव से जनसेवा ओर जीव सेवा की उनमें से कुछ गणमान्य व्यक्तियों का आज अटल सेवा सम्मान देकर मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। मंच द्वारा अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र वाला एक सम्मान पत्र, शाल , श्रीफल देकर मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर मुकेश जोशी मालचंद जोशी आनंद गौड़ के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि नगर निगम के उपमहापौर राजेंद्र पवार थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिम्मेदारी विजय कोचर द्वारा निभाई गई।कार्यक्रम में बीकानेर के इन पांच महानुभावों को उनके योगदान पर सम्मानित किया गया

दीपक महेश्वरी : सबसे ज्यादा जरूरतमंद क्षेत्र कानासर रोड पर 45 दिन तक भोजनशाला चला कर करीब 50,000 भोजन के पैकेट वंदे मातरम मंच के सहयोग से जिस व्यक्ति ने दिन रात मेहनत की क्षेत्र में ज्यादातर रोज कमाने खाने वाले लोग निवास करते हैं अपनी टीम के साथ सेवा करने वाले श्री दीपक महेश्वरी का अटल सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.

नारायण पारीक:सुबह 6:00 बजे अपने टीम और दो गाड़ी पशु आहार के साथ नाल कानासर सहित शहर के चारों तरफ गोचर भूमि जहां गोवंश भूखे थे प्यासे थे वहां गोवश के लिए चारे और पानी की व्यवस्था की गई तथा शहर के गोवंश को लोक डाउन के दौरान लगातार 90 दिन तक इन्होंने गौ सेवा का कार्य किया और वंदे मातरम मंच के बैनर तले और अन्य समाज सेवी भामाशाह के सहयोग से इन्होंने हजारों गोवंश को भूखा रहने से बचाया और इनकी जान बचाई वंदेमातरम मातरम मंच की तरफ से आज इनको अटल सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

महावीर रांका: शहर के जन सेवी और पूर्व यूआईटी चेयरमैन ने बीकानेर के जन-जन में सेवा की जो अलख जगाई उन्होंने भोजन स्वास्थ्य चिकित्सा oxygen cylinder मास्क वितरण, सेनिटाइजर वितरण ओर इससे संबंधित उपकरण सहित हजारों तरह के के सेवा कार्य करके जन-जन के चहेते बन गए श्री महावीर रांका का आज अटल सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

Doctor B L Meena CMHo Bikaner :करीब 9 महीने से कॉविड महामारी रोगियों के स्वास्थ्य सेवाओं में दिन-रात एक करने वाले सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने भी अपने सरकारी नौकरी की भावना से ऊपर उठकर जनसेवा की भावना से काम किया वह भी एक मिसाल है वंदे मातरम मंच द्वारा इनका भी आज अटल सेवा सम्मान के रूप में सम्मान पत्र शोल श्रीफल देकर सम्मान किया गया.

वंदे मातरम मंच के इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश जोशी और आनंद गौड़, लूनकरनसर के द्वारा किया गया. कोविड के दौरान लावारिस लाशों को पूर्ण विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार करने वाले दिनेश सिंह भदोरिया का भी सम्मान किया जाना था उनकी अनुस्थिति में उनका सम्मान हेमंत शर्मा को प्रदान किया गया

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पार्षद सुधा अचार्य संरक्षक मालचंद जोशी ने अपना उद्बोधन दिया तथा मंच के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रेम वशिष्ठ, श्यामसुंदर भोजक किशोर बांठिया मुकेश जोशी आनन्द गौड़ लूनकरनसर, हेमंत शर्मा आशुतोष पारिक भानु बोहरा चंद्र प्रकाश करनानी शिव सुथार रविंद्र सिंघवी किशोर गौड़ लूनकरनसर, दीपक महेश्वरी नारायण पारीक माल चंद जोशी संतोष बाल्मीकि सहित प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए.।


Share This News