ताजा खबरे
IMG 20240921 WA0259 कुचौर आथूणी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन और क्वार्टर का कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने किया लोकार्पण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को कुचौर आथूणी में एक करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन और स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसके लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। शहरी स्वास्थ्य ढांचे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों और छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए ग्रामवासियों को शहर तक ना आना पड़े इस दिशा में विशेष ध्यान दिया गया है।

दवाओं और जांचों की बेहतरीन व्यवस्था के साथ के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रिक्त पदों को भरने की दिशा में भी सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।


कैबिनेट मंत्री ने नवनिर्मित पीएससी भवन और यहां की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्होंने यहां कार्यरत चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से संवेदनशीलता के साथ आमजन की सेवा करने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि पीएचसी की चारदीवारी जल्द बनवा दी जाएगी ।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की दिशा में आमजन को भागीदार बनने की अपील करते हुए कहा कि गांवों में भी पॉलिथीन , बंद नालियां और पानी भराव की समस्या के चलते गंभीर बीमारियां पैदा हो रही है। ग्रामीणजन स्थानीय प्रशासन के साथ सक्रिय सहभागिता करते हुए साफ सफाई के मुद्दों पर विशेष ध्यान दें, सामूहिक श्रमदान करें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं , पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का हिस्सा बनें।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर में मिट्टी भराई की आवश्यकता पर नोखा पंचायत समिति प्रधान ने इस परिसर में 10 लाख रुपए के लागत से मिट्टी भराई करवाने की बात कही। गांव के एक अन्य भामाशाह ने पीएचसी के द्वार का निर्माण करवाने की बात कही।


इस दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र के भवन का अवलोकन किया और यहां उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल के उपकरणों की सार संभाल और साफ सफाई का अधिकारी विशेष ध्यान रखें। कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। वोल्टेज उतार-चढ़ाव की समस्या पर गोदारा ने डिस्काम के अधिकारी को 3. 15 एमवीए अतिरिक्त क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य अगले 10 दिनों में पूर्ण कर लिया जावे।


सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री को विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जे पी अरोड़ा, पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजा ओझा, और पैरामेडिकल स्टाफ और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। इससे पहले कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का अभिनंदन किया गया और इन विकास कार्यों के लिए ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि आत्माराम तर्ड, बीकानेर पंचायत समिति उप प्रधान रामनिवास कस्वां, पांचू पूर्व प्रधान भंवर गौरछिया, पंचायत समिति सदस्य श्रवण कुमार रिंटोड, सरपंच कुचौर आथूणी बनवारी लाल सियाग, रणधीर सिंह सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


Share This News