ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 99 रामदेवरा : बालचंद राठी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट का सेवा शिविर दिनांक 1 से 6 सितंबर तक Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

IMG 20240830 WA0298 रामदेवरा : बालचंद राठी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट का सेवा शिविर दिनांक 1 से 6 सितंबर तक Bikaner Local News Portal धर्म

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पिछले पच्चीस सालों से चली आ रही रामदेवरा पदयात्रियों के सेवा शिविर का आयोजन दिनांक एक सितंबर से लगेगा।  ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जुगल राठी के निवास पर सेवा साथियों की मीटिंग में आज हर वर्ष की भांति होने वाले सेवा शिविर की रूप रेखा पर चर्चा हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राठी ने बताया कि पिछले पच्चीस वर्षों से अधिक चलने वाले यह सेवा शिविर पहले राठी सेवा समिति नाम से चलाया जाता था जो की मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री बालचंद जी राठी द्वारा संचालित किया जाता था जिसमे मेरी माताजी स्व: श्रीमती कमला देवी राठी का सश्रम योगदान रहता था चूंकि अब वह दोनो इस संसार में नही रहे तो उन्हीं की याद में इस सेवा शिविर का नाम श्री बालचंद राठी मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट रख दिया गया है हमारे शिविर में पदयात्रियों की सेवार्थ भोजन, चिकित्सा, जल,चाय, बिस्किट, शिकंजी, फल , लस्सी, छाछ इत्यादि का वितरण किया जाता है और यात्रियों के सुविधार्थ एयरकूल्ड टेंट लगाया जाता है आराम दायक गद्दों पर उनके सोने और विश्राम की व्यवस्था की जाती है । विगत वर्षो तक यह सेवा शिविर दियातरा गांव से दो किमी पहले नखत बन्ना मंदिर के पास लगता था किंतु इस बार इसे और आधुनिक रूप से सुसज्जित करते हुए गाड़ियाला फांटे पर सालासर कॉटन फैक्ट्री के आगे लगाया जा रहा है।

सेवा साथियों में जो प्रति वर्ष शिविर में अपना श्रम दान यात्रियों की सेवार्थ करते है वे भी मौजूद रहे जिनमे श्री भतमाल पेडीवाल, श्री शिवदयाल बोहरा, हेमंत पारीक, राम बच्चन यादव, सोनू पारीक, किशन लोहिया, अनिल चांडक, पंकज पारीक आदि ने भी अपने विचार साझा किए ।


Share This News