ताजा खबरे
IMG 20240828 WA0174 रुमाल झपट्टा और रस्साकशी में विद्यार्थियों ने की ज़ोर आज़माइश Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। एमजीएसयू में खेल सप्ताह के तीसरे दिन सतोलिया, रुमाल झपट्टा और रस्साकशी में की विद्यार्थियों ने ज़ोर आज़माइश। एमजीएसयू स्पोर्ट्स बोर्ड और डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तीसरे दिन सतोलिया, रस्साकशी व रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर व स्वयं रस्साकशी कर प्रतियोगिताएं आरंभ करवाई।


इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने खुले मैदान में हुई प्रतियोगिताओं के अंत में परिणाम घोषित करते हुए शारीरिक शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. यशवंत गहलोत ने बताया कि सतोलिया में टीम एमजीएसयू तो उपविजेता टीम डूंगर कॉलेज रही वहीं पुरुष वर्ग की रस्साकशी में टीम महेंद्र सिंह धोनी विजेता तो टीम मेजर ध्यान चंद उपविजेता के खिताब से नवाज़ी गई।


डॉ. मेघना ने प्रेस को बताया कि महिला रस्साकशी व रुमाल झपट्टा दोनों ही प्रतियोगिताओं में टीम सायना नेहवाल विजेता घोषित की गईं तो वहीं टीम पी टी उषा उपविजेता रहीं। एनएसएस प्रभारी उमेश शर्मा का विद्यार्थियों को व्यवस्थित व प्रोत्साहित करने में सहयोग रहा। समस्त खेलों में रेफरी की भूमिका पुरषोत्तम रंगा, श्याम सुंदर हर्ष और हितेंद्र मारू द्वारा निभाई गई।
इस अवसर पर स्पोर्ट्स विभाग से सूर्य प्रकाश पुरोहित व लक्ष्मीनारायण व्यास उपस्थित रहे।


Share This News