ताजा खबरे
IMG 20240825 184858 पुनरासर हनुमानजी मंदिर को लेकर आई खबर Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। भक्त मंडल की बैठक आयोजित।।पुनरासर हनुमान के मंदिर के पुनरुद्धार कार्य को सफल बनाने का किया आह्वान पुनरासर स्थित हनुमान मन्दिर के पुनरुद्धार के भूमिपूजन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पुनरासर में भक्त मण्डल की बैठक रविवार को आयोजित हुई।
इस दौरान बीकानेर के भक्तों ने आमजन से कार्यक्रम को सफल बनाने व पूर्ण रूप से सहयोग करने का आह्वान किया।

IMG 20240825 WA0283 पुनरासर हनुमानजी मंदिर को लेकर आई खबर Bikaner Local News Portal राजस्थान
Punrasar temple news bikaner

मंदिर निर्माण सहयोगकर्ता मनमोहन हर्ष ने कहा कि भक्तों की भावना है कि मंदिर का भव्य का निर्माण हो। वैश्य समाज के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि जैसे कई वर्षों बाद जैसे प्रभु श्री राम का मंदिर बना, वैसे ही रामजी के बाद हनुमान जी का भव्य मन्दिर बनने जा रहा है। इसे देखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति आतुर है। पुनरासर हनुमान मंदिर के पुजारी ट्रस्ट द्वारा 16 सितंबर (भादवा सुदी तेरस, सोमवार) को मन्दिर के पुनरुद्धार का कार्य प्रारम्भ करवाया जा रहा है।
बैठक में बीकानेर से भतमाल पेड़ीवाल, विजय कुमार हर्ष, विजय बाफना, किशन लोहिया, महेंद्र बोथरा, लोकेश करनानी, गोपाल बिस्सा, रवींद्र व्यास, जितेंद्र बोथरा, चन्द्र प्रकाश व्यास और शिवपालसिंह आदि उपस्थित रहे।


Share This News