ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 65 बीकानेर में लाखों रुपये की शराब नष्ट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के जामसर पुलिस टीम ने लाखो रुपये की शराब नष्ट की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुल शराब की 2438 पेट्टियां जिनमें 26500 बोतलें, 10940 पव्वों का निस्तारण करवाया है। थाना परिसर में ही सरकारी जमीन पर रोड़ रोलर से चकनाचूर किया और जेसीबी से गढ्ढा खुदवाकर शराब की बॉटल गढ़े में डाल दी गई।

IMG 20240823 091151 बीकानेर में लाखों रुपये की शराब नष्ट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में कोषाधिकारी धीरज जोशी की उपस्थिति में हुई कार्रवाई में पुलिस टीम ने वर्ष 2016 में 896 पेटियों में कुल 10750 बोलतें, वर्ष 2020 में 150 पेटियों में 7198 पव्वे, वर्ष 2020 में 78 पेटियों में 3742 पव्वे, वर्ष 2022 में 834 पेटियों में 10 हजार बोतलें और वर्ष 2023 में 480 पेटियों में 5748 बोतलों को जब्त किया था। पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, आनंद, दिलावर, बलवीर की टीम ने कार्रवाई की ।


Share This News