ताजा खबरे
IMG 20240819 WA0486 बॉर्डर पर सेना के जवानों को बांधी स्वदेशी राखी ** पेड़ों को बांधे रक्षा सूत्र Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। देश की सीमा की रक्षा करने वाले जवानों को रक्षाबंधन के दिन सभी का स्नेह और धन्यवाद पहुंचाने हेतु विगत 6 वर्षों से लगातार कार्य कर रही जयपुर की अधिवक्ता अर्पिता माथुर इस बार लगातार सातवें वर्ष भी सोमवार को सरहद पर सैनिकों को स्वदेशी सामान से हाथ की बनी राखी बांधने पहुंची।

IMG 20240819 WA0504 बॉर्डर पर सेना के जवानों को बांधी स्वदेशी राखी ** पेड़ों को बांधे रक्षा सूत्र Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

उन्होंने रक्षा बंधन के दिन सीमा सुरक्षा बल के खाजूवाला बटालियन हेडक्वार्टर और सिसाडा बॉर्डर आउटपोस्ट पर जवानों को राखी बांधी।

अर्पिता ने बताया कि विभिन्न स्वयंसेवी संगठन एवं संस्थाएं सैनिक भाइयों के लिए स्वयं हाथों से राखी बनाते हैं और धन्यवाद संदेश लिखते हैं जिस पर वह एक चॉकलेट लगाकर कर वो इन राखियों को देश के विभिन्न क्षेत्रों में निजी स्तर पर भिजवाती है और साथ ही स्वयं बीकानेर क्षेत्र में भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेवा और सीमा सुरक्षा बल के सैनिकों को राखी बांधती है।
इस वर्ष भी उन्होंने तीनों सेनाओं के छह से अधिक स्थानों पर स्वयं राखी बांधी है।

हर वर्ष हाथ की बनी हुई सैंकड़ों राखियां लेकर आती है और इस वर्ष अपने साथ 650 राखियां लाई है। उन्होंने अपनी टीम और सभी सहयोगकर्ताओं के साथ भारतीय रेल्वे का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की वो जब सैनिक राखी लिखा हुआ बॉक्स लेकर ट्रेन से आई तो रेल्वे कर्मचारियों ने उनकी बहुत मदद की ।

वृक्षों को बांधे रक्षा सूत्र

हिमालय परिवार बीकानेर जिला इकाई की ओर से आज मन मंदिर में प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सुषमा बिस्सा के नेतृत्वमें वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधे गए । इस अवसर पर कविता यादव, नीलम जोशी, वीणा यादव, भुवनेश, सुरेश गुप्ता, रेखा गुप्ता, मीनू सोनी, संतोष कुमार, गोवर्धन शर्मा, डा. राजेश जोशी, नरेश अग्रवाल, महेश भोजक, बिहारी लाल शर्मा, सरस्वती शर्मा, मनोहर लाल वर्मा, आर के शर्मा, ओजस्वी बिस्सा, रोहिताश्व बिस्सा सहित अन्य उपस्थित थे ।


Share This News