ताजा खबरे
भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल
IMG 20240818 WA0282 scaled श्री बजरंग धोरा धाम में हुआ विश्व शांति व कल्याण के लिए रुद्राभिषेक Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। श्रावण मास के पावन अवसर पर आज श्री बजरंग धोरा हनुमान जी मंदिर में विश्व मे शांति व कल्याण की कामना करते हुए भगवान महादेव का रुद्राभिषेक किया गया।

मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि वर्तमान में विश्व मे बनी अशांति व तनाव से मुक्ति के लिए श्रावण मास में भगवान महादेव का पंचपुष्प जल से रुद्राभिषेक किया गया। इस अवसर पर पंडित श्रवण व्यास ,सुमित व्यास, नारायण, अनिल रामावत, सोनू, भारत , चंद्र सोनी द्वारा रुद्री पाठ किया गया। अभिषेक के बाद विशेष श्रृंगार किया गया।

रुद्राभिषेक में मनमोहन दाधीच, बृजमोहन दाधीच, महादेव ओझा, रामगोपाल, वासुदेव सुथार, हनुमान पुरोहित, नरसिंह , मदन स्वामी, अशोक, जितेंद्र, बाबू सिंह, रोहित, हेतांशी दाधीच, विधि, दिव्या, प्रियंका, सीमा, अंजू ,सीमा सहित अनेक भक्तगण मौजद रहे।


Share This News