ताजा खबरे
बीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर
IMG 20240816 WA0250 जन्माष्टमी महोत्सव 26 को Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

जन्माष्टमी पर इस्कॉन एवं रॉटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में 26 अगस्त को होगा भव्य महोत्सव कार्यक्रम, पोस्टर का विमोचन किया
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर । अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ के संस्थापक आचार्य कृष्णकृपा मूर्ति श्री श्रीमद् ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद, इस्कॉन बीकानेर एवं रॉटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव-२०२४ सोमवार 26 अगस्त की सांय 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक स्टेशन रोड स्थित होटल वृंदावन में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से इस्कॉन के संकर्षण प्रिय प्रभुजी ने पंचशती सर्किल स्थित होटल बीकालाल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले तीन साल से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह चौथा वर्ष है और हमारा प्रयास रहता है कि हम हर वर्ष प्रभु भक्तों के लिए कुछ विशेष प्रस्तुती दें।

इस उद्देश्य को लेकर इस बार होने वाले कार्यक्रम में कीर्तन, कथा, आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आध्यात्मिक खेल, नृत्य, अभिषेक, छप्पन भोग सहित आकर्षक झांकिया और महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोई भक्त भगवान का अभिषेक करना चाहते हैं, उनके लिए इसकी राशि मात्र 1100 रुपए रखी गई है। प्रेसवार्ता में प्रेम प्रदीप प्रभुजी, लावण्यादेवी दासी ने भी कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी।प्रेसवार्ता में वैकुंट सेविका देवी दासी, भक्त वत्सल्य निमाईदास एव अराध्या भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।


Share This News