ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 26 राइड फॉर प्राइड 15 अगस्त को Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर नोखा रोड स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम द्वारा आयोजित ,*राइड फॉर प्राइड बाइक रैली* पंद्रह अगस्त को रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम से निकलकर देशनोक जाएगी। शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक ने बताया की प्रत्येक वर्ष हम यह राइड निकालते है जिसमे रॉयल एनफील्ड धारक हमारे साथ जुड़ते है विगत पांच वर्ष से चली आ रही इस प्रथा में हमारा कुनबा बढ़ा है बीकानेर वासियों में खासा उत्साह रहता है इस दिन सभी एक साथ देश के लिए जब एक रैली के रूप में निकलते है तो हमारी देश की अखंडता और एकता का अहसास होता है इस वर्ष भी लगभग सौ से अधिक लोगो ने इस राइड पर चलने की सहमति दी है , प्रातः 7:30 बजे ध्वजा रोहण के पश्चात सभी शो रूम से देशनोक प्रस्थान करेंगे सभी राइडर हेलमेट अवश्य पहन कर आए। और जो अभी तक हमारे इस आयोजन से अवगत नही है या उन्हे किसी कारणवश हम सूचना नही दे पाए वह भी 9982212849 पर अपना नाम लिखवा सकते है।

IMG 20240813 WA0276 राइड फॉर प्राइड 15 अगस्त को Bikaner Local News Portal राजस्थान

Share This News