ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 24 कांस्टेबल को 80 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। सरकारी महकमों में भी अपराध बढ़ रहा है। नागौर जिले में एसीबी की टीम ने सदर थाने के हेड कांस्टेबल जालम सिंह को एसीबी की टीम ने देर शाम को 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। परिवादी की रिपोर्ट पर एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल जालम सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मामले में थाने के सीआई अजय कुमार और रीडर महादेव तांडी की भूमिका संदिग्ध है, दोनों की भूमिका की जांच की जा रही है।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते बुरे एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया कि शहर के शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले परिवादी राधाकिशन विश्रोई की शिकायत पर कार्रवाई की। हेड कांस्टेबल जालम सिंह ने सदर थाने के एक मुकदमे में परिवादी को दुष्कर्म के मामले में आरोपी नहीं बनाने की एवज में 2 लाख रुपये मांगे, फिर एक लाख में बात तय हुई। सोमवार को थाने के बाहर ही एक लाख रुपये देने के बाद परिवादी के निवेदन पर 20 हजार रुपये दिए हेड कांस्टेबल ने वापस दे दिए। एसीबी ने हेड कांस्टेबल की जेब में रखे रिश्वत के 80 हजार बरामद कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया।


Share This News