ताजा खबरे
IMG 20240812 232243 शिवबाड़ी रोड शिव मंदिर परिसर पौधरोपण Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में मानवाधिकार सुरक्षा संघ के तत्वाधान में शिवबाड़ी रोड स्थित शिव मंदिर परिसर के अंदर पौधारोपण किया गया । मंदिर परिसर के गुरुदेव विमर्शानंद महाराज जी द्वारा पौधारोपण के कार्यक्रम की शुरुआत उनके हाथों द्वारा पौधारोपण किया गया। मानवाधिकार सुरक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ममता सिह ने बताया कि संस्था हमेशा साल में कई बार पौधारोपण का कार्य करती आई है ताकि पर्यावरण संरक्षण बना रहे और जीव जंतुओं को छाया मिलती रहे। इस अवसर पर संस्था के अरुण अग्रवाल, विजय पवार, दिनेश भटनागर, रूप सिंह भाटी, सुशील कुमार यादव, विजय सिंह राजपुरोहित, विजय पारासर रजनी मेहता, राशि भिवानी, मनीषा सुथार, बसंती, संगीता पारसर, कृष्ण पारासर, सरिता ,मतीन मलावत दिलीप जी ने पौधारोपण में अपना पूरा सहयोग दिया।


Share This News