ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 48 शीतकालीन अवकाश में संशोधन की मांग Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में हर वर्ष की भांति 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी करने की मांग की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रुक्टा राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिग्विजय सिंह शेखावत ने बताया कि पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिसंबर में उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलने की संभावना के चलते विद्यार्थियों के प्रत्यक्ष शिक्षण और संपर्क दिवस की कमी पूर्ति को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश में कटौती करने के आदेश जारी किए थे। 13 अक्टूबर 2020 को जारी आदेश में शीतकालीन अवकाश हर वर्ष की भांति 25 से 31 दिसंबर तक करने के स्थान पर 25 से 27 दिसंबर तक ही करने के आदेश किए गए थे।

रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में राज्य की कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 31 दिसंबर तक सभी शिक्षण संस्थाओं को प्रत्यक्ष शिक्षण हेतु बंद रखने के आदेश जारी किए हैं ऐसी स्थिति में शीतकालीन अवकाश में कटौती का कोई कारण नहीं बनता है। ई-कंटेंट की आवश्यकता होने पर उसे घर से भी अपलोड किया जा सकता है । इस संबंध में संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी को ज्ञापन भेजकर शीतकालीन अवकाश के संशोधित आदेश जारी करने की मांग की है।


Share This News