ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20240812 WA0271 नशा मुक्ति भारत अभियान विषयक गोष्ठी ** सीनियर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट एवं एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वाधान में देश भर में मादक द्रव्यों के सेवन जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।


गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ. अविनाश मानसिक रोग एवं नशा उपचार हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अविनाश झाझड़िया ने छात्रों को संबोधित करते हुए वर्तमान में समाज में पाँव पसारते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का आह्वान किया।

डॉ. झाझड़िया ने अपने व्याख्यान में विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों, उनके सेवन के दुष्प्रभावों व उनसे बचने के उपचारों पर जोर दिया। नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के प्रभावी उपायों के रूप में गैर सरकारी संगठनों, युवा विकास केंद्रों, छात्र परामर्श केद्रों व सामाजिक संगठनों को संयुक्त रूप से समाज में बढ़ते नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने की अपील की।


प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नशा एक दीमक की भांति हमारे युवा पीढ़ी को खोखला बना रही है। हम सभी को मिलकर युवा पीढ़ी को इससे बचाना है।

कार्यक्रम में स्काउट रोवर लीडर डॉ. कृष्ण कुमार खत्री एवं एन.सी.सी. अधिकारी श्री फरसा राम चौधरी ने नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतपाल मेहरा एवं डॉ. भारती सांखला ने नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में डॉ. सुशील कुमार दैया ने व्यावहरिक उदाहरण देकर नशे से हुवे नुकसान के बारे में बताया और सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतपाल मेहरा ने किया।

राजस्थान ताईक्वानडो एसोसिएशन के तत्वावधान में बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ के बैनर तले सीनियर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन डॉ करणी सिंह स्टेडियम में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में बीकानेर 11 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट कर्नल हेम सिंह शेखावत थे। राजस्थान सीनियर स्टेट चैंपियनशिप 2024 में पहली बार 11 मेडल के साथ अंक तालिका में बीकानेर तीसरे स्थान पर रहा। बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ राकेश हर्ष, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने खिलाडियों को बधाई दी। बीकानेर टीम का नेतृत्व कर रहे सचिव राजेंद्र बुडानिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजेश एवं प्रहलाद राड ने गोल्ड मेडल जीता।

IMG 20240812 WA0251 नशा मुक्ति भारत अभियान विषयक गोष्ठी ** सीनियर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

वंश विजय, अंशुमन शर्मा, कंचन गोदारा, प्रीति चांवरिया, हर्षिता शेखावत ने सिल्वर मेडल और युवराज तेजी, प्रवीण सिंह, विशाल तेजी, चंद्रगिरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। जिन खिलाडिय़ों ने गोल्ड मेडल जीता। वे नेशनल सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 25 जिलों के 250 खिलाडिय़ों ने भागीदारी निभाई। उन्होनें बताया कि राजस्थान ताइक्वांडो संघ भारतीय ओलंपिक संघ,भारतीय युवा एवम् खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।


Share This News