ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 6 राष्ट्रगाथा सीजन 3, 13 अगस्त को, पुरानी जेल के पास वाले पार्क में होगा महोत्सव Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

IMG 20240811 WA0273 राष्ट्रगाथा सीजन 3, 13 अगस्त को, पुरानी जेल के पास वाले पार्क में होगा महोत्सव Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में आजादी के महोत्सव ‘राष्ट्रगाथा सीजन-3’  पोस्टर का कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने प्रमोशन किया। कलेक्टर नम्रता ने कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।


इस दौरान रोशन बाफना ने बताया कि राष्ट्रगाथा का यह सीजन 3 है। इससे पहले दो सीजन सफलता पूर्वक आयोजित किए जा चुके।
समन्वयक शशिराज गोयल के अनुसार सीजन-3 विशेष थीम के साथ आएगा। दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलेगा। गोयल ने बताया कि स्कूली बच्चे बहुत मेहनत कर रहे हैं। टीम राष्ट्रगाथा द्वारा स्कूलों में जाकर तैयारी करवाई जा रही है।
राष्ट्रगाथा सीजन-3 को लेकर डॉ पुष्पा, सुनील शर्मा, शशिराज गोयल, सीए रिषभ सोनावत, मयंक सेठिया, दीपक शर्मा, वसीम, कुशल बाफना, कुशाल शर्मा, हितेश छाजेड़, राजकुमार खड़गावत, जीतू डागा, हर्षिता शर्मा, ज्योति जोशी, अर्पिता जैन, एजाज कुरैशी आदि कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं।


Share This News