Thar पोस्ट न्यूज। बारिश का कहर जयपुर सहित अन्य जिलों में जारी है। राजधानी के कानोता बांध में 5 युवक बह गए। बांध के पास तमाम रोक व निर्देशों की अवहेलना भारी संख्या में लोग बांध पर चल रही चादर को देखने के लिए पहुंचे थे। छह लोगों का ग्रुप भी बांध पर चल रही चादर देखने के लिए पहुंचा था। इस दौरान ग्रुप मोबाइल फोन में रील बनाने लगा। रील बनाने के चक्कर में अचानक पैर फिसला और पांच लोग बहाव में बह गए। बांध की भराव क्षमता 17 फीट है और लगातार बारिश के कारण यह ओवरफ्लो हो रहा था। लोगों को बांध के किनारे सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
सिंचाई विभाग के अनुसार, बांध की भराव क्षमता 17 फीट है लोगों को बांध के किनारे सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है फिर भी लोग मान नहीं रहे और हादसे का शिकार हो रहे हैं।
ये युवक बह गए
हादसे के अनुसार राज नाम का पहले युवक का पैर फिसला तो उसे बचाने पांच युवक दौड़े इनमें हर्ष, विनय, विवेक, अजय, हरकेश भी बहाव में बह गए। राज ने जैसे-तैसे पानी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। वहीं हर्ष, विनय, विवेक, अजय, हरकेश तेज बहान में फंसकर बह गए।
इसके बाद सूचना पर बस्सी एसीपी कानोता थाना प्रभारी बस्सी नायब तहसीलदार सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। युवक जयपुर के शास्त्री नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बांध में बहे युवकों को ढूंढने के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही हैं। सर्च आपरेशन जारी है।