ताजा खबरे
बीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर
IMG 20220805 172930 4 रक्षाबंधन त्यौहार पर रहेगा भद्रा व पंचक का साया, ये है मुहूर्त Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त 2024, सोमवार के दिन मनाया जाएगा। देश विदेश में भाई-बहनों का ये पर्व हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्यार को समर्पित है। ये है शुभ मुहूर्त

  • सावन माह की पूर्णिमा तिथि आरंभ- 19 अगस्त 2024 को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से 
  • सावन माह की पूर्णिमा तिथि समाप्त- 19 अगस्त 2024 को रात 11 बजकर 55 मिनट पर
  • रक्षाबंधन तिथि- 19 अगस्त 2024

भद्रा काल का समय

  • रक्षाबंधन भद्रा अंत समय –  19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर 
  • रक्षाबंधन भद्रा पूंछ – 19 अगस्त को सुबह 9 बजकर 51 मिनट से सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर
  • रक्षाबंधन भद्रा भद्रा मुख – 19 अगस्त को सुबह 10 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 37 मिनट तक

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 

  • रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय – दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से रात 9 बजकर 08 मिनट तक 
  • अवधि – 07 घंटे 38 मिनट
  • रक्षाबंधन के लिए अपराह्न का मुहूर्त – दोपहर पहर 1 बजकर 43 मिनट से शाम 4 बजकर 20 मिनट तक
  • अवधि – 02 घंटे 37 मिनट
  • रक्षाबंधन के लिए प्रदोष काल का मुहूर्त – शाम 6 बजकर 56 मिनट से  रात 9 बजकर 8 मिनट तक 
  • अवधि – 02 घंटे 11 मिनट

रक्षाबंधन के दिन से ही पंचक भी शुरू हो रहा है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, 19 अगस्त 2024,सोमवार को शाम 7 बजकर 01 मिनट से पंचक शुरू हो रहा है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, 19 अगस्त 2024,सोमवार को शाम 7 बजकर 01 मिनट से पंचक शुरू हो रहा है। पंचक समाप्त 23 अगस्त को होगा। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त देखकर ही अपने भाई की कलाई पर राखी बांधना उत्तम रहेगा। 19 अगस्त को सुबह श्रवण नक्षत्र के बाद धनिष्ठा नक्षत्र लग जाएगा। ऐसे में यह राज पंचक होंगे।


Share This News