Thar पोस्ट न्यूज। नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद एनडीए गठबंधन दल के अलग-अलग सांसदों ने भी शपथ ली है। पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान नई दिल्ली पहुंचे हैं। नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह,निर्मला सीतारमण के बाद एस जयशंकर और फिर मनोहर लाल खट्टर को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई। नितिन गडकरी के अलावा जगत प्रकाश नड्डा राजनाथ सिंह और फिर अमित शाह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई है।