Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में एक सरकारी चिकित्सक को एपीओ किया गया है। मरीज ने आरोप लगाया है कि सरकारी हॉस्पिटल का डॉक्टर पैसे लेकर पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाता है और वहां सर्जरी करता है। शिकायत भी हॉस्पिटल में विधायक और सीएमएचओ की मौजूदगी में हुई और हाथोहाथ पूछताछ में मामले की प्राथमिक तौर पर पुष्टि भी हो गई। जांच कमेटी बनाकर प्राथमिक रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है। फिलहाल डॉक्टर को एपीओ किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ स्थित राजकीय उप जिला हॉस्पिटल में विधायक ताराचंद सारस्वत और सीएमएचओ डा.राजेश गुप्ता आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। पीएमओ और ब्लॉक सीएमओ भी मौके पर मौजूद थे। इसी बीच मरीजों ने हॉस्पिटल के हालात पर जमकर शिकायतें शुरू कर दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने डॉक्टर के खिलाफ तुरंत कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिये। ऐसे में सीएमएचओ, ब्लॉक सीएमओ और पीएमओ की कमेटी बनाई गई। प्राथमिक जांच में मामले की पुष्टि होने की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई। इसके साथ ही एपीओ भी किया गया है। ऐसे में इस मामले में अब कड़ी कार्रवाई होने का अनुमान है।
सरकारी हॉस्प्टिल के डॉक्टर जगदीश गोदारा ने 11 हजार रूपए लेकर पास के सरकारी हॉस्पिटल में सर्जरी की। एमएलए और सीएमएचओ ने हाथोंहाथ डॉक्टर जगदीश गोदारा से पूछताछ की। प्राथमिक तौर पर सामने आया कि सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने नजदीक के धन्वंतरि प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर मरीज का आपरेशन किया। 13 हजार मांगे, मरीज ने गरीबी बताई तो 11 हजार लिये। इस पर कड़ी कार्रवाई की गई।