Tp न्यूज़। बीकानेर, 9 दिसंबर। पंचायती राज आम चुनाव के तहत जिला प्रमुख और जिले की सभी पंचायत समितियों के प्रधान के चुनाव 10 दिसंबर गुरुवार को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि जिला प्रमुख , जिला परिषद बीकानेर की चुनाव प्रक्रिया जिला परिषद भवन में सम्पादित होगी।
मेहता ने बताया कि बीकानेर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, लूणकरनसर, कोलायत, पांचू पंचायत समिति के प्रधान की चुनाव प्रक्रिया सम्बंधित पंचायत समिति कार्यालय में सम्पन्न की जाएगी। पूगल पंचायत समिति के चुनाव पूगल उपखंड कार्यालय व प्रधान बज्जू खालसा पंचायत समिति के चुनाव बज्जू स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होंगे। मेहता ने बताया कि प्रमुख व प्रधान चुनाव के लिए प्रातः 10 बजे से बैठक प्रारम्भ होगी। 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। अपरान्ह 1 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी।इसके तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। दोपहर 3 से सायं 5 बजे के बीच मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो) होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा सायं 5 बजे या मतदान समाप्ति के तुरंत बाद (जो भी पहले हो) की जाएगी। उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान के चुनाव 11 दिसंबर शुक्रवार को होंगे।
डॉ कल्ला गुरुवार को पहुंचेंगे बीकानेर
बीकानेर, 9 दिसंबर। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ बी डी कल्ला जयपुर से प्रस्थान कर गुरुवार को बीकानेर पहुंचेंगे। डा कल्ला यहां विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे गुरुवार व शुक्रवार को रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे । डाॅ कल्ला 12 दिसंबर को रात 11.30 बजे रेल मार्ग द्वारा बीकानेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।