ताजा खबरे
बीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई
IMG 20240603 WA0173 scaled कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली पानी की समुचित व्यवस्था हो - कल्ला Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। गर्मी में पानी की किल्लत से जलमाफिया पनपे, सरकारी टैंकर से पहुंचाए पानी – यशपाल। भीषण गर्मी के मौसम में बीकानेर में अघोषित बिजली कटौती, और पानी की किल्लत को लेकर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी का शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से वार्ता करने पहुंचा।

वार्ता के दौरान पूर्व काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि जिस तरह से इस बार गर्मी का प्रकोप है इसको देखते हुए आमजन को कोई असुविधा न हो उसकी समुचित व्यवस्था की जाए लगातार बिजली की अघोषित कटौती ने आमजन को गर्मी में बेहाल कर दिया है उसको तुरंत प्रभाव से रोका जाए क्योंकि बहुत से लोग गर्मी का शिकार हो चुके है जो की सही नही है

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की नहर बंदी ना होने के बावजूद भी पानी की किल्लत होना समझ से परे है या फिर किसी अधिकारी की मिलीभगत से जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है क्योंकि पानी जीवन का आधार है और हर व्यक्ति इसके लिए हर तरीके से इंतजाम करता है और इसी का फायदा जल माफिया वाले उठा रहें है तुरंत प्रभाव से पानी की किल्लत कैसे हुई उसकी जांच करवाई जाए साथ ही जिन इलाकों में पानी नहीं है वहा सरकारी टैंकरों से पानी पहुंचा कर आमजन को राहत देने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए जिला कांग्रेस प्रशासन को हर संभव सहयोग देने को तैयार है लेकिन अगर फिर भी बिजली पानी की समस्या के समाधान ना हुआ तो मजबूरन जिला कांग्रेस को आंदोलन करने पर उतारू होना पड़ेगा।

शिष्टमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, महासचिव मनोज किराडू, राहुल जादुसंगत, आरिफ भुट्टो शामिल थे। जिला कलैक्टर ने शिष्टमंडल को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।


Share This News