Thar पोस्ट। हालांकि चुनाव परिणाम 4 जून को आएगा, लेकिन राजस्थान में एग्जिट पोल के कारण राजनीति गरमा गई है। राजस्थान सहित पूरे देश में शनिवार 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान पूरा हुआ। इसके बाद रिजल्ट के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। 4 जून को रिजल्ट घोषित होगा। राजस्थान के लोगों को भी रिजल्ट का काफी बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच शनिवार को सी वोटर एग्जिट पोल जारी किया गया है। इसमें दावा किया गया है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी? ‘इंडिया’ या एनडीए गठबंधन में से किसे सत्ता मिलेगी? राजस्थान की सीटों को लेकर एबीपी न्यूज सी-वोटर के जरिए एग्जिट पोल सर्वे कराया है। इस एग्जिट पोल में राजस्थान की 25 सीटों में कौन सी सीट पर किसकी जीत की संभावना ज्यादा है, बताया जा रहा है।
सी-वोटर एग्जिट पोल में राजस्थान की 25 सीटों में 21 से 23 सीटें बीजेपी के खाते में जाती बताई गई है। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी 2 से 4 सीटों पर जीत सकते हैं। सी वोटर एग्जिट पोल में राजस्थान में एनडीए का वोट परसेंट 55 प्रतिशत बताया जा रहा है। वहीं इंडिया गठबंधन का वोट परसेंट 39 प्रतिशत जा रहा है। वहीं अन्य के खातें में 6 प्रतिशत वोट शेयरिंग का दावा किया गया है। कांग्रेस को बाड़मेर, चूरू समेत कुल 2 से 4 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है। पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी इस बार कुछ सीटों के नुकसान में है।
देश में इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक अकेले बीजेपी को 319-338 सीटों के बीच जीत मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक 109 से 139 सीटें जीत सकता है। जबकि निर्दलीय समेत अन्य को 28 से 38 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि यह केवल एग्जिट पोल है। कई बार परिणाम चौकाने वाले भी आते है और एग्जिट पोल के आंकड़े धरे रह जाते हैं।